नई दिल्ली, 11 फरवरी, (वीएनआई) म्यांमार में तख्तापलट करने वाले सैन्य नेताओं पर अमेरिका ने कई नए प्रतिबंध लगाते हुए आंग सान सू ची को रिहा करने करने की मांग की है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने बीते बुधवार को इसका ऐलान करते हुए कहा है कि मैंने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट करने वाले सैन्य नेतृत्व पर प्रतिबंध लागू करने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि आंग सान सू ची, विन म्यिंट और दूसरे सभी नेताओं, राजनीतिक बंदियों और कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने कहा, हम म्यांमार के अमेरिका स्थित फंड को फ्रीज कर रहा है। साथ ही सैन्य तख़्तापलट करने वाले सैन्य नेतृत्व पर तुरंत प्रतिबंध लागू करता है। अमेरिका इस सप्ताह प्रतिबंध के पहले दौर में उन लोगों को चिन्हित करेगा जिन पर प्रतिबंध लगाए जाने हैं।
गौरतलब है म्यांमार में सेना ने तख्तापलट कर सत्ता अपने हाथ में ले ली है। सेना ने पिछले साल हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर देश के बड़े नेताओं को हिरासत में लिया है और एक साल के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था पर रोक लगा दी है।