नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पाकिस्तान की अपील को खारिज करते हुए दो टूक कह दिया है कि इस मसले में वह अपने पुराने स्टैंड पर कायम है और दोनों देशों को आपसी बातचीत के जरिए ही यह मसला सुलझाना होगा।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि सेक्रटरी जनरल दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने दोनों देशों से अपील की है कि वे मसले को बातचीत के जरिए हल निकालें। इस मसले पर गुतारेस ने सोमवार को यूएन में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोढ़ी निवेदन पर उनसे मुलाकात भी की थी। वहीं एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने जी-7 के दौरान गुतारेस की प्रधानमंत्री मोदी से हुई बातचीत का हवाला दिया है। जबकि जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को एक बार से संयुक्त राष्ट्र में तगड़ा झटका लगा है। गौरतलब है भारत पहले ही अंतरराष्ट्रीय जगत को स्पष्ट कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर उसके आंतरिक मसला है और तीसरे पक्ष की के दखल का कोई सवाल नहीं।
No comments found. Be a first comment here!