यूनाइटेड नेशंस, 27 फरवरी, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हवाई हमले के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने दोनों देशो से संयम बरतने के लिए कहा है।
गुतारेस का यह बयान भारत के हवाई हमलों पर पूछे गए सवाल के जवाब में सामने आया है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार तड़के खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज विमानों से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबर्दस्त बमबारी की थी। जब यूएन के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक से महासचिव की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि यूएन सेक्रेटरी स्थिति पर बहुत करीबी से नजर बनाए हुए हैं। वहीं इससे पहले सुरक्षा परिषद ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र करते हुए कहा था कि ऐसे निंदनीय हमलों के लिए दोषियों को न्याय के कठघरे में लाकर कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!