जकार्ता, 16 मई (वीएनआई)| इंडोनेशियाई पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते के साथ उत्तरी सुमात्रा प्रांत में बीते मंगलवार को मुठभेड़ में दो कथित आतंकवादी मारे गए।
यह मुठेभड़ उस समय हुई, जब दस्ते ने दोनों को गिरफ्तार करने की कोशिश की, जो तान्जुंग बलाई के टेंगकू मंसूर जनरल हॉस्पिटल में अपने साथियों से मिलते के लिए आए थे। तान्जुंग बलाई, तान्जुंग बाली सेलाटन और तेलुक निबंग उप-जिलों सहित तीन अलग-अलग जगहों पर सात अन्य कथित आतंकवादी पकड़े गए। यह मुठभेड़ और गिरफ्तारी पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुराबया में रविवार और सोमवार को हुए आतंकवादी हमलों के बाद हुई है, जिसमें 28 लोग मारे गए थे और दर्जनभर लोग घायल हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!