गाजा सिटी, 22 दिसंबर, (वीएनआई) इजरायल की ओर से गाजा सीमा पर प्रदर्शन और संघर्ष के दौरान गोलीबारी में बीते शुक्रवार को 16 वर्षीय एक किशोर समेत तीन फिलस्तीनी मारे गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने बताया, इजरायली सैनिकों की ओर से दागी गई गोली किशोर मोहम्मद अल-जाहजूह की गर्दन में लगी। कुद्रा और एक अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि अब्दुल अजीज, अबु शरिया और नाहर यासीन की अलग-अलग घटनाओं में गोली लगने से मौत हुई। वहीं इजरायली सेना ने बताया कि तकरीबन 8000 फलस्तीनी सीमा पर स्थित स्थल पर एकत्र हुए थे और वे टायर जला रहे थे और सैनिकों पर आग लगाने वाला उपकरण फेंक रहे थे। वह सैनिकों तक नहीं पहुंचा।
No comments found. Be a first comment here!