नई दिल्ली, 17 जनवरी, (वीएनआई) भाजपा महासचिव राम माधव ने राजद्रोह मामले पर बात करते हुए कहा राष्ट्र विरोधी ताकतों से कानूनी प्रकिया के जरिए ही निपटना होगा।
गौरतलब है देशद्रोह मामले में कन्हैया कुमार और उमर खालिद सहित 10 के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट फाइल करने के बाद एक बार फिर बहस छिड़ गई है। इन सभी पर देशद्रोह के मामले पर बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा कि राजद्रोह के मामले में सबके साथ समान व्यवहार होना चाहिए। राम माधव ने कहा, 'अगर किसी को लगता है कि उनके साथ इस मामले में कानून के मुताबिक व्यवहार नहीं हो रहा है, तो वे अपनी बात कोर्ट के समक्ष रख सकते हैं।
राम माधव ने आगे लोकसभा चुनावों के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है और उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में विकास के एजेंडे पर ही मैदान में उतरेगी।
No comments found. Be a first comment here!