नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से चुनावों में मिली जीत की बधाई देने वाली चिट्ठी का 12 दिन बाद जवाब देते हुए साफ कर दिया गया है कि आतंकवाद मुक्त माहौल के बिना कोई बातचीत नहीं हो सकती है। साथ ही भारत ने आज पाकिस्तान की ओर से किए गए उन तमाम दावों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें यह कहा गया था इस्लामाबाद की अपील पर भारत वार्ता के लिए तैयार हो गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, कूटनीतिक व्यवस्था के तहत प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से उनके समकक्षों की ओर से आए बधाई संदेशों का जवाब दिया है। अपने संदेशों में उन्होंने साफ कर दिया भारत सभी पड़ोसियों के साथ साधारण और आपसी सहयोग वाले रिश्ते चाहता है जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है।' रवीश कुमार ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें पाकिस्तान के पीएम और विदेश मंत्री से आई बधाईयों का जिक्र था। गौरतलब है पाकिस्तान की मीडिया की ओर से दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर बधाई संदेश के जवाब के तौर पर पाकिस्तान के साथ वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं।
रवीश कुमार ने आगे कहा कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने बधाई संदेशों के जवाब में स्पष्ट कर दिया है कि भारत सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध चाहता है। रवीश कुमार ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने अपने संदेश में इस बात पर जोर दिया कि वार्ता के लिए भरोसे, आतंकवाद से मुक्त और दहशत के बिना एक माहौल का निर्माण करना होगा। जब तक आतंकवाद मुक्त माहौल का निर्माण नहीं होता, तब तक वार्ता संभव नहीं। गौरतलब है 23 मई को लोकसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान ने पीएम मोदी को ट्विटर पर बधाई संदेश दिया। इसके बाद फोन पर उन्हें बधाई दी और फिर आठ जून को बधाई देने वाली चिट्ठी लिखी।
No comments found. Be a first comment here!