सियोल, 15 अक्टूबर (वीएनआई)| उत्तर कोरिया छोड़कर दक्षिण कोरिया जाने वाले लोगों की संख्या में 2017 के पहले नौ महीनों में लगभग 15 फीसदी की कमी आई है।
समाचार एजेंसी ने एकीकरण मंत्रालय के हवाले से बताया कि पिछले साल उत्तर कोरिया छोड़कर गए 1,036 लोगों की तुलना में इस साल इसी अवधि में 881 लोगों ने देश छोड़ा, यानि इस वर्ष उत्तर कोरिया से भागकर दक्षिण कोरिया जाने वाले लोगों की संख्या में 14.9 फीसदी की कमी आई है। पिता की मृत्यु के बाद 2011 में सत्ता पर काबिज हुए किम जोंग-उन के शासन में सीमा पर निगरानी और सुरक्षा बढ़ाए जाने की खबरें थीं।
No comments found. Be a first comment here!