रबात/खार्तूम, 18 अक्टूबर (वीएनआई)| सोमालिया की राजधानी मोगादिशु को निशाना बनाकर किए भीषण आतंकवादी हमले की मोरक्को और सूडान ने निंदा की है। इस आतंकी हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे।
समाचार एजेंसी के मुताबिक मंगलवार को एक संदेश में मोरक्को के राजा मोहम्मद षष्ठम ने सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाह फामोजो को इस भयावह आपराधिक कृत्य के खिलाफ समर्थन देने की बात कही। मोरक्को के राजा ने यह भी कहा कि यह घटना सभी मानवीय मूल्यों और इस्लाम की शिक्षा के विरुद्ध है।
सूडान के विदेश मंत्रालय ने भी मोगादिशु में हुई इस आतंकवादी घटना की निंदा की है। मंत्रायल ने एक बयान जारी कर कहा कि, सूडान का विदेश मंत्रालय मोगादिशु में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। मोगादिशु में शनिवार को एक शापिंग क्षेत्र में हुए आतंकवदी हमले में 276 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!