त्रिपोली, 28 अप्रैल (वीएनआई)| इटली के राजदूत गिउसेप पेरोन का कहना है कि लीबिया की सेना के कद्दावर नेता खलिफा हफ्तार इलाज के लिए दो सप्ताह फ्रांस में रुकने के बाद स्वदेश लौट आए हैं। उनकी वापसी से संकटग्रस्त देश में स्थिरता में मदद मिल सकती है।
72 वर्षीय हफ्तार के गुरुवार को बेनगाजी लौटने के बाद पेरोन ने यह बयान दिया। हफ्तार ने गुरुवार को काहिरा से विमान में सवार होने के बाद हवाईअड्डे से वरिष्ठ सैन्य कमांडरों और स्थानीय नेताओं को टेलीविजन संबोधन में कहा था कि उनका स्वास्थ्य ठीक है।
पूर्वी लीबिया प्रशासन ने पेरिस में हफ्तार के प्रवास के दौरान उनकी कोई जानकारी या तस्वीर जारी नहीं की थी, जिससे उनकी गंभीर हालत को लेकर संदेह की स्थिति थी। पेरोन ने कहा, "यकीनन, यह खुशी की बात है कि जनरल ठीक हैं और वह राष्ट्रीय सुलह और लीबिया में स्थिरता लाने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि वह इस प्रक्रिया को आगे ले जाने में सकारात्मक निजी योगदान दे सकते हैं।"
No comments found. Be a first comment here!