नई दिल्ली, 22 अगस्त (वीएनआई)| भारत ने आज अफगानिस्तान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई रणनीति की सराहना की है और कहा है कि नई दिल्ली शांति एवं स्थिरता के प्रयास में काबुल को समर्थन देने को लेकर प्रतिबद्ध है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, हम अफगानिस्तान को चुनौतियों से उबरने में मदद बढ़ाने तथा आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह को नष्ट करने और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप की दृढ़ता का स्वागत करते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "भारत की चिंताएं और उद्देश्य भी यही हैं। हम अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, स्थिरता एवं समृद्धि लाने के अफगानिस्तान सरकार और वहां के नागरिकों की कोशिशों में मदद देने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।"
ट्रंप ने बीते सोमवार को अफगानिस्तान को लेकर समय की बजाय परिस्थिति आधारित खुली रणनीति का इशारा किया था। रवीश कुमार ने कहा, अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता को कायम रखते हुए भारत ने अफगानिस्तान को पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यो में मदद तेज की है। हम अन्य देशों के सहयोग से अपनी ये कोशिशें जारी रखेंगे। ट्रंप ने विदेश नीति से जुड़ी चुनौतियों पर राष्ट्र के नाम अपने पहले बड़े संबोधन में राष्ट्र निर्माण से ध्यान हटाकर आतंकवादियों के खात्मे पर पूरा ध्यान लगाने का संकेत दिया। ट्रंप ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी भरे स्वर में आतंकवादियों का समर्थन रोकने के लिए भी कहा।
No comments found. Be a first comment here!