मेक्सिको सिटी, 27 दिसम्बर (वी एन आई)पश्चिमी मेक्सिको में कोलिमा ज्वालामुखी से 1.5 किलोमीटर ऊंचा धुएं और राख का गुबार निकला .राजधानी मेक्सिको सिटी से क़रीब सात सौ किलोमीटर उत्तर पश्चिम में मौजूद कोलिमा ज्वालामुखी से राख और धुआं निकल रहा है.
समाचार एजेंसी एफे की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक सुरक्षा प्रमुख लुईस फेलिप पुएंटे ने बताया कि ज्वालामुखी से उठे धुएं और राख को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन ट्विटर पर इसके बारे में सूचित किया गया है।
कोलिमा ज्वालामुखी इन दिनों सक्रिय है और हाल ही में उससे तीन किलोमीटर तक की ऊंचाई का लावा निकल चुका है।
नागरिक सुरक्षा ने अपने वेब पृष्ठ पर इस ज्वालामुखी के आसपास रहने वालों के लिए हिदायतें दी हैं।
लोगों को जालिस्को में ज्वालामुखी के मुंह से 7.5 किलोमीटर और कॉलिमा राज्यों में 12 किलोमीटर के दायरे से दूर रहने और अस्थायी आश्रय लेने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने लोगों को राख निकलने की स्थिति में अपना मुंह और नाक गीले रूमाल से ढकने और जितना हो सके घर में ही रहने की सलाह दी है।
लोगों को पीने के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए उसे ढक कर रखने और छतों को ढहने से बचाने के लिए उनसे राख हटाने को कहा गया है।
कोलिमा ज्वालामुखी मेक्सिको का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है।