वाशिंगटन, 21 दिसम्बर (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से बात की और बीते सोमवार को बर्लिन के क्रिसमस बाजार में हुए आतंकवादी हमले पर संवेदना जताई।
व्हाइट हाउस की ओर से बीते मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया, राष्ट्रपति ने अमेरिकी सहायता के प्रस्ताव को दोहराते हुए कहा कि कोई हमला आतंकवाद को हर रूप में हराने के हमारे और जर्मनी के हमारे सहयोगियों के संकल्प को डिगा नहीं सकता। गौरतलब है बर्लिन में पर्यटकों और स्थानीय लोगों से भरे मशहूर क्रिसमस बाजार में देर सोमवार को एक ट्रक ने भीड़ को कुचल दिया। हमले में 12 लोगों की मौत हो गई।