काबुल, 19 सितम्बर, (वीएनआई) अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर में एक अस्पताल आज तड़के आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट मे 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हो गए।
एक जानकारी के अनुसार इस हमले में जाबुल प्रांत की राजधानी कलत के अस्पताल का एक हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया और वहां खड़ी ऐंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। गौरतलब है अमेरिका के साथ चल रही शांति वार्ता के इस महीने की शुरुआत में बंद हो जाने के बाद से तालिबान लगभग रोज हमले कर रहा ha।
No comments found. Be a first comment here!