सियोल, 2 दिसम्बर (वीएनआई)| दक्षिण कोरिया ने आज उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। यह फैसला उत्तर कोरिया के पांचवें परमाणु परीक्षण के मद्देनजर लिया गया है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, दणिक्ष कोरिया के विदेश, एकीकरण एवं वित्त मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को उत्तर कोरिया पर पहले की तुलना में कड़े प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। हालांकि, ये प्रतिबंध सांकेतिक हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच लेनदेन और सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही पिछले कई वर्षो से बाधित है।
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को सहयोग देने के लिए 36 व्यक्तियो और 35 संदिग्ध प्रतिष्ठानों को प्रतिबंधित कर दिया है।इसके बाद प्रतिबंधित लोगों की संख्या बढ़कर 79 और प्रतिष्ठानों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। जिन लोगों को प्रतिबंधित किया गया है, उनमें कोरियन पीपुल्स आर्मी के जनरल पॉलिटिकल ब्यूरो के निदेशक हुआंग प्योंग सो, सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ वर्कर्स की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष चो रयोंग हे भी शामिल हैं।