नई दिल्ली,14 दिसंबर(वी एन आई) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार का विदेश मंत्री चुन लिया है. उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर तेल कंपनी एक्सॉन मोबिल के सीईओ रेक्स टिलरसन को चुना है. टिलरसन के नाम ने सभी को चौंकाया है.माना जाता है कि टिलरसन के रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर् से भी दोस्ता्ना रिश्ते रहे है.जनवरी में पदभार संभालने जा रहे ट्रंप का कैबिनेट चयन जारी है.
64 साल के रेक्स टिलरसन जनवरी में अमेरिका के विदेश मंत्री के तौर पर पद संभालेंगे. वो 2006 से एक्सॉन मोबिल में सीईओ के पद पर हैं. रूस की ओर से उन्हें 2013 में ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप सम्मान दिया गया था. इसके साथ ही टिलरसन का बिजनेस लगभग 50 देशों में फैला हुआ है.
पहले माना जा रहा था कि विदेश मंत्री पद के लिए ट्रंप के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी जूलियानी थे. टिलरसन के नाम को लेकर ट्रंप को कुछ मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं. अमेरिका में हर मंत्री पद नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिलनी होती है. टिलरसन के नाम को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों पार्टियों ने चिंता जताई है