नयी दिल्ली, 9 नवंबर (वी एन आई) चीन से चॉकलेट उत्पादों तथा दूध से बने उत्पादों के आयात पर लगे प्रतिबंध की अवधि 23 जून 2017 तक बढा दी गयी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, ‘‘चॉकलेट एवं चॉकलेट उत्पादों तथा कैंडी-मिष्ठान-दूध समेत दूध से बने उत्पादों के चीन से होने वाले आयात पर प्रतिबंध की अवधि अगले वर्ष तक बढा दी गई है.
सूत्रो के अनुसार 'चॉकलेट तथा अन्य उत्पादो प्रतिबंध सबसे पहले २००८ मे लगा था ,जिसे समय समय पर बढाया जाता रहा है यह प्रतिबंध इसमे मेलामाईन की मौजूदगी की वजह सेलगा्या गया था जो प्लास्टिक और फर्टिलाईजर बनाने मे इस्तेमाल होता है