संयुक्त राष्ट्र, 24 फरवरी (वी एन आई)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यमन की मौजूदा स्थिति को अंतर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इसकी स्थिरता को खतरा पहुचाने वालो के खिलाफ प्रतिबंधों को नए सिरे से लागू करने संबंधी प्रस्ताव को पारित किया। यह प्रतिबंध 26 फरवरी 2018 तक लागू रहेगा।
सुरक्षा परिषद ने साल 2014 में प्रस्ताव संख्या 2140 के तहत यह प्रतिबंध लगाया था। गुरुवार को इसी प्रतिबंध को सर्वसम्मति से एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। इसके तहत यमन में शांति प्रक्रिया में बाधक व्यक्तियों व संगठनों पर यात्रा करने संबंधी रोक जारी रहेगी और उनकी संपति को जब्त किया जाना भी जारी रहेगा।
परिषद ने यमन में चल रही राजनीतिक, आर्थिक, मानवीय चुनौतियों व संकटपूर्ण हालात और हथियारों के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की है।
विद्रोहियों द्वारा साल 2014 के अंत में संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार को अपदस्थ करने के बाद से यमन में संघर्ष छिड़ा हुआ है।
-