मुंबई, 8 जून (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लंदन में वुमेन्स इंडिया एसोसिएशनकी ब्रांड एंबेसडर के तौर पर उनके महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
एक बयान के अनुसार, लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस होटल में आज विंटेज ग्लैमर चैरिटी बॉल का आयोजन होगा। सोनाक्षी इन परियोजनाओं के लिए धन जुटाने के लिए संगठन की सहायता करेंगी।
सोनाक्षी ने कहा, डब्ल्यूआईए ब्रिटेन के सबसे पुराने भारतीय धर्मार्थ संगठनों में से एक है जो शिक्षा, पुनर्वास, जीवन कौशल और सामाजिक कल्याण के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए पूरी तरह से समर्पित है। उन्होंने कहा, "मैं इस साल के कार्यक्रम का हिस्सा बन और समाज में महिलाओं और बच्चों की स्थिति के पुनर्निर्माण के अपने सतत प्रयासों के लिए धन जुटाने में मदद कर सम्मानित महसूस कर रही हूं।"
No comments found. Be a first comment here!