मुंबई, 15 दिसंबर (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी ननद सोहा अली खान को 'सशक्त महिला' के रूप में वर्णित किया।
सोहा अली खान ने हाल ही में अपनी पहली पुस्तक 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस' का विमोचन किया, इस खास मौके पर सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू, मां शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान और करीना कपूर भी मौजूद थीं।
करीना ने सोहा के बारे में कहा, मैं सचमुच विश्वास करती हूं कि वह परिवार की मशाल है और इस पुस्तक का शीर्षक उनकी प्रसिद्धि या प्रसिद्ध न होने का सबूत नहीं है, बल्कि मुझे लगता है कि वह एक आधार है, जिस पर हम सभी खड़े हैं। उन्होंने कहा, मैंने कभी भी इस तरह की बेटी नहीं देखी है। मैं एक बेटी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि जैसा उन्होंने किया, मैं कर सकती थी। मेरी नजर में सोहा एक सशक्त महिला हैं।
No comments found. Be a first comment here!