मुबंई, 5 फरवरी (वीएनआई) अपने शानदार केरियर के साथ अपने अफेयर और विवाह को ले कर निरंतर चर्चाओ मे रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने मीडिया से अपनी शादी से जुड़े सवाल यह कह कर सस्पेंस बढा दिया है अगली फरवरी तक की मुझे समय सीमा दें".ऐस सीमित संक्षिप्त जबाव से कंगना ने अपने विवाह की खबरो पर सस्पेंस और बढा दिया है,सवाल पूछा जाने लगा है कि शादी इस फरवरी मे होगी या अगली फरवरी में
कंगना ने यहां कहा कि वह फिल्मोद्योग में खुद को 'बिल्कुल पेशेवर' कलाकार मानती हैं और निर्देशक करण जौहर से उनका टकराव बिल्कुल ्कप्ल कल्पना है. करण जौहर के साथ टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में नजर आ रही कंगना ने पिछले साल फिल्मकार पर 'भाई-भतीजावाद का आरोप' लगाया था. लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह उनके साथ काम नहीं करेंगी.लक्मे फेशन वीक के पांचवें दिन रैम्प पर उतरीं कंगना रनोट लैक्मे फैशन वीक के पांचवें दिन रैम्प पर अपने जलवे बिखेरती नजर आईं.वे डिजाइनर श्यामल और भूमिका की शो-स्टॉपर बनीं
कंगना ने लक्मे फैशन वीक समर रिसोर्ट 2018 के मौके पर संवाददाताओं से कहा, मेरे मन में किसी के प्रति कोई विशेष धारणा नहीं है. यह कि मैं फलां के साथ काम नहीं करना चाहती. यह भी जरुरी नहीं है कि हम हर व्यक्ति के दोस्त ही हों. मैं नहीं समझती कि किसी को किसी अन्य व्यक्ति के निजी जीवन में तांक झांक करने की जरुरत है. मैं समझती हूं कि मैं बिल्कुल पेशेवर इंसान हूं और मैं करियर को महत्व देती हूं. उन्होंने आगे कहा, "मेरे करियर का मेरे लिए बड़ा मतलब है. मैं अपने मौकों को लेकर कोई समझौता नहीं करने जा रही, मैं संघर्षशील हूं और मैं जो चाहती हूं, उसे हासिल करने जा रही हूं, भले ही लोग कुछ भी महसूस करें या न करें." उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' इस साल के आखिर तक रिलीज होने की संभावना है.
No comments found. Be a first comment here!