मुंबई, 8 जनवरी (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर ने कहा कि वह फिल्म 'आनंद' में राजेश खन्ना की अदाकारी से चकित हैं। उन्होंने कहा कि दिवगंत दिग्गज नेता हमेशा एक आइकन रहेंगे।
अनिल ने रविवार को 1971 में आई फिल्म का एक शॉर्ट वीडियो ट्वीट किया। अनिल ने वीडियो के साथ लिखा, "प्रिव्यू थिएटर में पहली दफा 'आनंद' को देखना अभी भी याद है और फिल्म में राजेश खन्ना की अदाकारी से वास्तव में चकित हो गया था। यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। वह हमेशा एक आइकन रहेंगे।"
ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'आनंद' कैंसर से जूझते एक मरीज की कहानी है, जो अपनी जिंदगी को परिपक्व तरीके से जीता है। वह सभी की जिंदगियां खुशियों से भर देता है, जिससे उनके चिकित्सक भास्कर प्रेरित होकर उनकी जिंदगी पर एक किताब लिखते हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और सुमिता सान्याल ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
No comments found. Be a first comment here!