फिल्म एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के लिये करवा चौथ का व्र्त रखा .

By VNI India | Posted on 21st Oct 2024 | मनोरंजन
SS

मुंबई,  21अक्टूबर  ( वीएनआई)फिल्म एक्ट्रेस सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक  दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो खुद को भूख में तड़पता हुआ बता रही हैं. वीडियो शेयर में उनके साथ जहीर इकबाल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो कैप्शन में लिखा है, ''ऐसा पति ढूंढिए जो आपको अकेले भूखा न रहने दे''. उन्होंने  वीडियों मे हंसने  वाला इमोजी भी  लगाया है  सोनाक्षी ने ये भी बताया है कि ये उनका पहला करवा चौथ है.वीडियो में सोनाक्षी कहती दिख रही हैं कि वो बहुत भूखी हैं. साथ ही पूछती हैं कि जहीर तुमने क्यों व्रत रखा है. इसके जवाब में वो कहते हैं कि अगर मैंने कुछ खा लिया तो तुम मुझे मार दोगी ( हंसते हुए). इसके बाद क्या था सोनाक्षी से उन्हें सच में मार पड़ती है.

सोनाक्षी सिन्हा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके साथ जहीर इकबाल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो कैप्शन में लिखा है, ''ऐसा पति ढूंढिए जो आपको अकेले भूखा न रहने दे''. उन्होंने हंसने की इमोजी लगाकर साथ में ये भी लिखा है कि उनका कोई भी रीजन हो उससे फर्क नहीं पड़ता. सोनाक्षी ने ये भी बताया है कि ये उनका पहला करवा चौथ है.

वीडियो में सोनाक्षी कहती दिख रही हैं कि वो बहुत भूखी हैं. साथ ही पूछती हैं कि जहीर तुमने क्यों व्रत रखा है. इसके जवाब में वो कहते हैं कि अगर मैंने कुछ खा लिया तो तुम मुझे मार दोगी ( हंसते हुए). इसके बाद क्या था सोनाक्षी से उन्हें सच में मार पड़ती है.

सोनाक्षी और जहीर ने इसी साल 23 जून को शादी की थी. ये शादी उन्होंने अपने अपार्टमेंट में दोस्तों और घरवालों की मौजूदगी में बेहद सादगी से की थी.  इस अवसर पर सो्नाली के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मॉ पूनम तो मौजूद थे लेक्न उन के क भाई की अनुपस्थति खा्सी  चर्चाओं मे रही. वी एन आई


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india