नई दिल्ली 28 फरवरी ( सुनील जैन,वी एन आई) वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए पेश किये गए अपने बजट में गरीबों के लिए अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के साथ कई अन्य योजनायों की घोषणा की है । इन योजनाओं में अटल पेंशन योजना, पीएम बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना शामिल है। अटल पेंशन योजना में सरकार 5 साल तक कुल प्रीमियम का आधा प्रीमियम यानि 1000 रुपये का भुगतान करेगी इसके बाद योजना में शामिल व्यक्ति को 60 साल की आयु के बाद एक निश्चित पेंशन मिलेगी।ग रीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए सीनियर सिटिजन वेलफेयर फंड का प्रस्ताव इस बजट में रखा गया है।
वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा कराने वाले को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा जो कि सहज या दुर्घटना से होने वाली मृत्यु पर आश्रितों को मिलेगा। इस योजना के तहत सालाना 330 रुपये का प्रीमियम देना होगा। योजना में 18-50 साल के लोग शामिल हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत सालाना महज 12 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। इसके साथ ही 2022 तक हर परिवार को घर और परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का लक्ष्य भी इस बजट में रखा गया है।