इस्लामाबाद, 8 जून (अनुपमा जैन,वीएनआई) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित गिलगित-बालतिस्तान विधानसभा चुनाव के लिए आज भारी सुरक्षा बलो की मौजुदगी मे मतदान चल रहा है। इन चुनावों में विधानसभा के 24 सदस्यों के निर्वाचन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, और जगह पर भारी तादाद मे पाकिस्तानी सुरक्षा दस्ते तैनात किये गये है।भारत ने \'जबरन और अवैध कब्जों वाले इन् क्षेत्रो\' मे चुनावों की आलोचना की है। भारत ने कुछ समय पूर्व अपनी तीखी आधिकारिक प्रतिक्रिया मे इस तरह के प्रयासो से इन क्षेत्रो पर अपने कब्जे को दिखाने की पाकिस्तानी चालबाजियो व यहा के नागरिको के राजनैतिक अधिकार छीनने की कड़ी आलोचना की थी
मीडिया रपटों के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
चुनावों में हिस्सा लेने वाली अन्य पार्टियों में मजिलस वाहदत-ए-मुस्लिमीन (एमडब्ल्यूएम), ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल), जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ), पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) और जमात-ए-इस्लामी (जेआई) शामिल हैं।
समाचार चैनल \'जियो न्यूज\' के मुताबिक, इन चुनावों में लगभग 60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि पांच महिलाओं सहित आठ सदस्यों को अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया जाएगा। लगभग 467 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।इन चुनावों में कई स्वतंत्र उम्मीदवार भी ्चुनाव मैदान मे है.
क्षेत्र के सात जिलों के मतदान केंद्रों पर सेना की देखरेख में चुनावी सामग्री स्थानांतरित की गई। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) और नागरिक प्रशासन के आग्रह पर सैनिकों की तैनाती की गई।
गौरतलब है कि चुनावो की देख रेख के लिये सैन्य अधिकारियों को विशेष न्यायिक शक्तियां दी गई। वी एन आई