नई दिल्ली,15 जून (वीएनआई)रेल यात्रियो के लिये अब ई वॉलेट जैसी एक सुविधा शुरू की गई है जिसमें पहले से पैसा रखा जा सक्ता हैं और टिकट का पेमेंट इसके जरिए कर सकते हैं.आरसीटीसी रेल यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू कर रहा है. इसके तहत टिकट की कीमत का भुगतान अब यात्री एमवीज़ा ऐप्लिकेशन से कर पाएंगे.ईआरसीटीसी ने 4 सितंबर तक एक प्रमोशनल ऑफर की पेशकश की है जिसके तहत यह कैशबैक दिया जा रहा है. इन रेल टिकटों पर 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा.
इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में एमवीजा ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए अपने एमवीजा ऐप से डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड अकाउंट को लिंक कर सकते हैं. फिर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर अपने एम्वीजा या कोड को स्कैन लें .
जब आप इस ऐप से पेमेंट करेंगे तो आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को कैशबैक ऑफर भी देगा.
वैसे रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 'अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें' सेवा भी शुरू करने जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट खरीदने और उसके भुगतान बाद में करने में सक्षम होंगे.
'अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें' सेवा के माध्यम से यात्री यात्रा के पांच दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं, जिस पर उन्हें 3.5 फीसदी सेवा शुल्क चुकाना होगा, जिसका भुगतान अगले 14 दिनों में किया जा सकता है. यह विकल्प केवल ई-टिकटों पर ही उपलब्ध होगा.