इस्तांबुल,29 जून ( अनुपमाजैन/वीएनआई) तुर्की कल रात भीषण आतंकी हमले से थर्रा उठा , तुर्की के शहर इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कल रात हुए भीषण बम विस्फोट में 36 लोगों के मारे जाने और 150 से अधिक के घायल होने की खबर हैं. शुरुआती जांच के बाद अधिकारियों ने कहा कि हमलों के पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आई एस का भी हाथ हो सकता है.प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे मे तीन आत्मघाती हमलावरों ने यहां खुद को उड़ा लिया. बम धमाको, खून खराबे के साथ हमलो के बाद वहा भारी दहशत फैल गई, तीनो हमलावरो ने हवाई अडडे के तीन अलग अलग स्थानो पर ये हमले किये.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा के है.
. उन्होने कहा कि हमला अमानवीय और भयंकर है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होने कहा " मेरी संवेदना मृतकों के परिवारवालों के साथ है. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि घायल को जल्द से जल्द स्वास्थ लाभ मिले.' इस हमले की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया कि इस हमले की खबर सुनकर मैं आहत हूं मेरी संवेदना पीडित परिवार के साथ है.भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार इस्तांबुल आतंकी हमले में कोई भी भारतीय हताहत नहीं हुआ है.
तुर्की के अधिकारियो केअनुसार हमले मे 38 लोगो के मारे जाने और 150 से अधिक घायलो का समाचार है. तुर्की मे जनवरी के बाद से अब तक छ भीषण आतंकी हमले हो चुके है.तुर्की विदेश मंत्रालय के अनुसार हमले के बाद इस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट को दोबारा खोला दिया गया है. गौरतलब है कि अमरीकी विदेश विभाग ने हाल ही में अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी कि वे तुर्की जाते वक्त सावधानी बरतें.
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार तुर्की स्थित भारतीय दूतावास इस्तांबुल प्रशासन और तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में बना हुआ है. तुर्की में भारतीय दूतावास ने 05303142203 और वाणिज्य दूतावास ने +90-530-5671095/8258037/4123625/ नंबर जारी किया है. तुर्की में दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने जरूरतमंद भारतीयों के लिए यह इमर्जेंसी नंबर ट्वीट किया है. दिल्ली और मुंबई की ओर आने वाले तुर्की एयर के विमानों ने इस्तांबुल से बीती रात आठ बजे उड़ान भरी थी.
तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने इस हमले के बारे मे कहा कि कल रात को इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए तीन आत्मघाती बम विस्फोटों के बाद जो शुरुआती संकेत मिल रहे हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ है.
यिलदिरिम ने बताया कि हमलावर एक टैक्सी में सवार होकर हवाईअड्डे पहुंचे और उन्होंने गोलीबारी करने के बाद खुद को उडा लिया. यह पूछे जाने पर कि क्या किसी चौथे हमलावर के बचकर भाग जाने की आशंका है, उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ऐसा नहीं लगता, लेकिन वे प्रत्येक संभावना पर विचार कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि खुद को उड़ाने के पहले हमलावरों ने कलाशनिकोव राइफ़ल से फायरिंग भी की.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने भी इस्तांबुल हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में तेजी लाने पर जोर दिया.वी एन आई