नई दिल्ली,20 सितंबर (वीएनआई) गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सुरक्षा स्थति पर बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक मे आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के आगामी विशेष अधिवेशन मे भारत द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर अहम मंत्रणा की गई. सूत्रो के अनुसार इस बैठक मे विदेश मंत्री श्री मति सुषमा स्वराज भारत् का प्रतिनिधित्व करेगी जिसमे उम्मीद है कि वे भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लगातार आतंकी गतिविधियो विशेष तौर पर उरी के आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का सीधा हाथ होने के सबूतो को पेश् कर पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय् के सम्मुख बेनकाब ्करेंगी. श्री मति स्वराज को महा सभा को २६ सितंबर को संबोधित करना है,.उरी मे हुए आतंकी हमले मे पाकिस्तान के सीधे हाथ होने के सबूतो की पृष्ठभूमि मे विदेश सचिव एस जयशंकर अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़कर विएना से भारत लौट आए हैं और आते ही इस बैठक मे शामिल हुए. बैठक मे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोवाल व गृह , रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे
विदेश सचिव एस जयशंकर विदेश दौरे पर गए थे. उनका यह दौरा 28 सितंबर तक के लिए था. लेकिन हाल ही में जम्मू - कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली में हो रही अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह वापस आ गए हैं.
पहले श्री जयशंकर को सीधे वियना से न्यू यार्क जाना था लेकिन अब वे वह न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ वहा.जाएंगे.वी एन आई