नीस/पेरिस,15 जुलाई(अनुपमाजैन/वीएनआई): फ्रांस आज फिर भीषण आतंकी हमले से थर्रा उठा हुआ जिसमे 84 लोग मारे गये व बड़ी तादाद् मे लोग घायल हुएजिनमे से 18 की हालत् गंभीर है. हताहतो मे बच्चे भी शामिल है. फ्रांस के पॉचवे सबसे बड़े शहर नीस में आतंकियों के इस कहर मे स्थानीय फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा, जिसमें करीब 84 लोगों की मौत की खबर है. इस खबर के बाद पुरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. फ्रांसीसी अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि हताहत हुए लोग नेशनल डे पर होने वाली आतिशबाजी का नजारा देखकर लौट रहे थे तभी हथियारों से भरी ट्रक ने भीड़ की शक्ल में जा रहे लोगों को दो किलोमीटर तक कुचल दिया और 84 लोगों की जान ले ली.आतंकी ट्युनीशिया मे जन्मा फ्रांसिसी नागरिक बताया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने इसे आतंकी हमला बताया है और जनता से ऐसे आतंकी हमलो से सतर्क रहने की अपील की है
नीस के एक रिजॉर्ट में आतिशबाजी करने जुटे लोगों को आतंकी ने ट्रक से कुचल डाला. दो किमी तक कहर बरपाने वाले आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.इस भ्यावह घटना का वीडियो भी जारी किया गया है,जिसमे सफेद रंग के एक ट्रक का तांडव और उससे बचने के लिये लोगिधर उधर भागते नजर आ रहे है. इस हमले मे बड़ी तादाद मे लोग घायल भी हुए है. नीस शहर में करीब 2 हजार भारतीय रहते हैं जिसमें ज्यादातर लोग दक्षिण भारतीय राज्यों से है हालांकि इस हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पेरिस स्थित भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर +33-1-40507070 जारी किया जिस पर किसी भी जानकारी के लिए संपर्क स्थापित किया जा सकता है.राष्ट्रपति ्प्रणव मुखर्जीऔर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस भयावह हमले पर दुख जताते हुए आतंकी हमले की तीव्र् भर्त्सना की है और घायलो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहाहै कि दुख की घड़ी मे भारत् फ्रांसवासियो के साथ है
जिस ट्रक से आतंकी ने लोगों को कुचला उसमें गन, ग्रेनेड जैसे हथियार लदे हुए थे. ट्रक हमले के बाद ट्रक का ड्राइवर पुलिस गोली बारी मे मारा गया
जिस ट्रक से लोगों को कुचला गया उसका ड्राइवर ट्यूनीशिया मे जन्मा फ्रांस का ही नागरिक बताया जा रहा है जिसकी उम्र 31 साल है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि हमले के वक्त ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था.
फ्रांस को आतंकी संगठन आईएस निशाना बनाता रहा है. पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए आतंकी हमले में 130 लोगों की जान गई थी. उस हमले के बाद से फ्रांस में इमरजेंसी लागू कर दी गई थी जिसे कल ही हटया गया आज के हमले के बाद राषट्रपति ओलांद्न ्ने देदेश मे फिर से तीन माह के लिये आपतकाल लागू कर् दिया गया.
. फ्रांस का नीस शहर आबादी के हिसाब से वहां का पांचवां बड़ा शहर है. फ्रांस में 14 जुलाई को नेशनल डे मनाया जाता है जिसे बैस्तिल डे की भी संज्ञा दी जाती है. 14 जुलाई 1789 को ही फ्रांस में क्रांतिकारियों ने बैस्तील कैदखाने की दीवार गिराकर विद्रोह किया था.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित विश्व समुदाय ने फ्रांस के नीस शहर में बासटील दिवस पर आयोजन के दौरान हुए ‘‘बर्बर एवं कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले' की कडी निंदा की है.अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा , जर्मनी की चांसलर एंजेलामर्केल सभीने ने इस ‘भयावह आतंकी हमले की कडी निंदा करते हुए
# फ्रांस को हर संभव मदद देने की पेशकश की है.आमरीका विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, ‘‘आज नीस में बेकसूर लोगों पर किया गया हमला एक ऐसे दिन किया गया है, जिस दिन स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का जश्न मनाया जाता है.' दिन के समय केरी बासटील डे के जश्न के अवसर पर फ्रांसीसी अधिकारियों के साथ पेरिस में मौजूद थे.वी एन आई