व्हाइट हाउस के बाहर एक सशस्त्र व्यक्ति द्वारा गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलो ने उसे गोली मारी

By Shobhna Jain | Posted on 21st May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
वाशिंगटन,21 मई(शोभनाजैन/ वीएनआई)अमेरिका में राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के पास आज दोपहर एक अग्यात सशस्त्र व्यक्ति ने गोलीबारी की जिस पर सुरक्षा के मद्देनजर सीक्रेट सर्विस एजेंट ने गोली चलाई जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद व्हाइट हाउस को कुछे देर के लिये बंद कर दिया गया. इस घटनाक्रम के बाद हालांकि व्हाइट हाउस को 45 मिनट के बाद खोल दिया गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति बराक ओबामा घटना के समय व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे, जबकि उपराष्ट्रपति जो बाइडेन परिसर के अंदर थे.घटना के बाद पर्यटकों को व्हाइट हाउस के पास आने की अनुमति नहीं दी गई है और व्हाइट हाउस के आसपास भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई.व्हाईट हाउस के उपर भी हेलीकॉपटर गश्त लगा रहे है.हमलावर की अभी शिनाख्त नही हो पाई है. समाचारो के अनुसार परिसर के पास एक शख्स बंदूक लिये गुजरता दिखा, रोकने पर वह नही रूका तो पहले एजेंट ने शख्स को हथियार फेंकने को कहा, लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया और बंदूक दिखाना शुरू कर दिया. जिसके बाद जिसे सीक्रेट सर्विस एजेंट ने उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद शख्स बुरी तरह घायल हो गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पिछले कुछ समय से व्हाइट हाउस में सुरक्षा से जुड़ी ऐसी कुछ घटनाएं हुई हैं जिसने सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india