ढाका,2 जुलाई (वीएनआई) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 34 देशों के दूतावासों वाले गुलशन इलाके में स्थित एक रेस्त्रां मे आतंकियों द्वारा कल रात बंधक बनाये गये 13 लोग सेना ने छुडा लिये है.स्पैनिश रेस्टोरेंट होली आर्टीजन बेकरी में कल रात आतंकियों ने हमला किया था. सेना के एक अधिका्री के अनुसार आतंकियो की संख्या दस तक हो सकती सकती है.सूत्रोके अनुसार हमले के वक्त लगभग 20 से 30 लोग उस वक्त रेस्त्रां मे थे जिन्हे आतंकियो ने बंधक बना लिया था. इस ऑपरेशन में 6 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. समाचार लिखे जाने तक रेसतरां से गोली बारी की आवाजे अब बंद हो गई है लेकिन सेना रेसतरां और आस पास के इलाको मे तलाशी अभियान जारी रखे हुए है.
प्रारंभिक समाचारो के अनुसार इस अभियान मे अब तक छह आतंकियो के मारे जाने की खबर है साथ ही एक आतंकी को सेना ने जिंदा पकड़ लिया है. विभिन्न रिपोर्ट्स के आधार पर अबतक करीब 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों लोग घायल हुए है. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. देर रात इस हमले के बाद सेना ने इस पुरे ऑपरेशन की कमान अपने हाथ में ले ली थी. सेना प्रमुख भी मौक पर ही थे. आधी रात को आतंकियों से बात करने की भी कोशिश की गई थी लेकिन माना जा रहा है कि आतंकियों से बातचीत की कोशिश नाकाम हो चुकी थी. हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की.बस्पैनिश रेस्टोरेंट होली आर्टीजन बेकरी में शुक्रवार की रात आतंकियों ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद ढाका मे हाय एलर्ट जारी कर दिया गया है. वी एन आई