नई दिल्ली 9 मार्च (वीएनआई) केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ दायर आपराधिक मानहानि के मुक़दमे में अदालत फ़ैसला सुना सकती है. जेटली ने केजरीवाल, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का दीवानी मुकदमा तथा पटियाला हाउस अदालत में मानहानि का आपराधिक मुकदमा दायर किया था.
जेटली ने यह मामला पिछले साल 21 दिसंबर को दर्ज कराया था. यह केस डीडीसीए विवाद में उनकी कथित मानहानि को लेकर दायर किया गया था.
गौरतलब है कि जेटली करीब 13 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे. केजरीवाल और आप के पांच नेता जेटली के खिलाफ डीडीसीए के मामलों को लेकर सार्वजनिक तौर पर आरोप लगा रहे हैं उम्मीद की जा रही है कि दोपहर दो बजे के बाद फैसला आ जायेगा