नई दिल्ली 04 मई (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लद्दाख के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष छीरिंग दोरजे ने अपनी ही सरकार को कोरोना और लॉकडाउन की लड़ाई में नाकाम बताकर पद से इस्तीफा दे दिया है।
लद्दाख में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष छीरिंग दोरजे ने कोरोना की लड़ाई में अपनी पार्टी को नाकाम बताया है और आरोप लगाया है कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे अपने लोगों को वापस लाने में असफल रहा है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र के जरिए जानकारी देते हुए लिखा है कि देश भर में लद्दाख के 20000 से ज्यादा लोग फंसे हैं, लेकिन लद्दाख प्रशासन उन्हें गृह क्षेत्र में लाने में असफल रहा है। लॉकडाउन में फंसे लोगों को लाने में प्रशासन की रवैया संवेदनहीन रहा है।
गौरतलब है देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों, चात्रों, तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर उन्हें अपने गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए कोशिश कर रही है। इसके लिए रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!