नयी दिल्ली,14 दिसंबर(वी एन आई) नोटबंदी के बाद देश भर मे आयकर विभाग की छापेमारी में रोजाना देश के कई जगहों से नये और पूराने नोटों की बरामदगी हो रही है. आज आयकर विभाग ने कर्नाटक, दिल्ली और गोवा से 3.57 करोड़ रुपये के नकदी बरामद की है. जिसमें बताया जा रहा है कि 2.93 करोड़ रुपये के नये नोट हैं.
आयकर विभाग को एक गुप्त सूचना मिली की बेंगलुरू के यशवंतपुर क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में कुछ नकदी हैं. इसी सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने छापामारा और बड़ी संख्या में नोट बरामद किये. आयकर विभाग के अनुसार बंद कमरे को जैसे ही खोला गया वहां से बड़ी संख्या में नये और पूराने नोट मिले. जिसमें 2.93 करोड़ नोट नये थे, जिसमें दो हजार के नोटों की संख्या अधिक थी. आयकर विभाग ने कहा, सारे नोट को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार जब्त नोटों की सुरक्षा के लिए एक वृद्ध महिला को अपार्टमेंट में छोड़ दिया गया था. वृद्ध के साथ एक कुत्ता भी उस कमरे में था. इधर दिल्ली पुलिस, आयकर विभाग और इंटर स्टेट क्राइम सेल ने संयुक्त कार्रवाई में 1.06 करोड़ की लागत के जेवर भी जब्त की है.
प्रवर्तन निदेशालय ने चंडीगढ़ में कपडा व्यापारी से 2.20 करोड़ रुपये नकद जब्त किए.नोटबंदी के बीच हवाला कारोबार का पता लगाने के अपने अभियान के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज यहां एक कपड़ा कारोबारी के परिसरों पर छापेमारी कर वहां से नकद 2.20 करोड़ रुपये जब्त किए. चंडीगढ़ के पुलिस उपायुक्त (मध्य) राम गोपाल ने बताया कि आरोपी इन्द्रपाल महाजन को आज गिरफ्तार कर लिया गया.ये नकदी पलंग में बने बक्से, संदूकों और बैग में रखी हुई थी.
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस अभियान में हमने कुल 2,19,85,500 रुपये नकद जब्त किए हैं.'' अधिकारियों ने कहा कि अवैध नकदी में 1.50 करोड़ रुपये 500 और 1,000 के चलन से बाहर हो गए नोटों में, 49.80 लाख रुपये 100 रुपये के नोटों में, 17.74 लाख रुपए 2,000 रुपये के नोटों में, 12,500 रुपए 500 रुपए के नए नोटों में थे जबकि बाकी नकदी 10, 20 और 50 रुपये के नोटों के रुप में थी. अभियान में चार लॉकर भी जब्त किए गए हैं.
इसबीच, थाने के बाहर मीडिया से बातचीत में महाजन ने कहा कि ‘‘उन्हें फंसाया जा रहा है.'' पुलिस का कहना है कि आगे की जांच के लिए ईडी की टीम ने अवैध नकदी अपने कब्जे में ले ली है. उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधान के तहत कार्रवाई की जा रही है और तलाशी का काम अभी जारी है.
आज सुबह दिल्ली स्थित करोलबाग से 3.25 करोड़ रुपये बरामद किये गये थे. आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में करोलबाग स्थित एक होटल से 3.25 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए. पुलिस को शक है यह नोट मुंबई से हवाला के जरिए लाए गए हैं.