नोटबंदी के माहौल में देश के छः राज्यो में आज हो रहे है उपचुनाव

By Shobhna Jain | Posted on 19th Nov 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नई दिल्ली, 19 नवम्बर, (वीएनआई) देश में उत्पन्न नोटबंदी के माहौल को लेकर नये राजनितिक घटनाक्रम में आज छः राज्यो में हो रहे उपचुनाव में जनता दे रही है अपना फैसला, इस उपचुनाव को केंद्र को मोदी सरकार और बीजेपी के लिए परीक्षा के तौर पर माना जा रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इन सभी सीटों के लिए मतगणना 22 नवंबर को होगी. जिन छः राज्यो में आज चुनाव हो रहा है उनमे लोकसभा की चार और विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. साथ ही तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे है उनमें लोकसभा की लखीमपुर (असम), शहडोल (मध्यप्रदेश) और कूचबिहार तथा तमलुक (पश्चिम बंगाल) हैं. जिन आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वे हैं बैठालंगसो और हयुलिआंग (सु)- अरूणाचल प्रदेश, नेपानगर (सु)-मध्यप्रदेश, मोंटेस्टवर- (पश्चिम बंगाल), तिरूपराकुन्द्रण (तमिलनाडु), बारजाला और खोवई (त्रिपुरा) तथा नेल्लीतोपे (पुदुचेरी). इसके अलावा तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों अरावकुरिचि और तंजावुर पर भी आज ही मतदान है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को धन बांटने के आरोपों के बाद इन दोनों सीटों पर मतदान रद्द हो गया था. कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के लिए नेल्लीथोप विधानसभा सीट पर आज होने वाला चुनाव अहम है. फिलहाल, वह सदन के सदस्य नहीं हैं. उनका मुकाबला अन्नाद्रमुक उम्मीदवार ओम शक्ति सेगर से है. नारायणसामी को द्रमुक और वीसीके का समर्थन प्राप्त है. गौरतलब है कि वह छह जून को मुख्यमंत्री बने थे. लखीमपुर लोकसभा क्षेत्र और बैठालांसो विधानसभा क्षेत्र में दोनों सीटों पर 8,21, 199 महिलाओं सहित 16,91,313 वोटर हैं. लखीमपुर में अमिय कुमार हांडिक (माकपा), प्रदान बरुआ (भाजपा), डॉ हेम हरी प्रसन्न पेगू (कांग्रेस), हेम कांता मिरी (एसयूसीआई-कम्युनिस्ट) और दिलीप मोरान (निर्दलीय) मैदान में हैं. वहीं छः राज्यो के उपचुनाव के साथ आज महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों के लिए भी मतदान शुरू हो चुका है. जिनमें दो सीटों पर शिवसेना और भाजपा का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समर्थन कर रही है. इस चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. राकांपा के पास फिलहाल सांगली-सतारा, यवतमाल, भंडारा-गोंडिया और पुणे सीटे हैं जबकि कांग्रेस के पास नांदेड और भाजपा के पास जलगांव है. इन छह सीटों के सदस्यों का कार्यकाल पांच दिसंबर को खत्म हो रहा है. मतगणना 22 नवंबर को होगी. स्थानीय निकाय छह उम्मीदवारों के निर्वाचन में भाग लेंगे. निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल छह साल होगा. गौरतलब है कि 78 सदस्यीय विधान परिषद में भाजपा के 16, कांग्रेस के 19, राकांपा के 26 तथा शिवसेना के आठ सदस्य हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india