ब्रसेल्स, 15 जून ( शोभना जैन,वीएनआई)ग्रीस को आर्थिक संकट से निकालने के लिये उसके और योरोपीय युनियन कर्जदाताओं के बीच वार्ता बेनतीजा रही है और बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई है।
इस वार्ता का नेतृत्व कर रहे यूरोपीय आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीस की सुधारवादी योजना और उसके योरोपीय कर्जदाताओं की \'जरूरतों\' के बीच व्यापक मतभेद रहे। प्रवक्ता के अनुसार अब भी दोनो पक्षो के बीच इस बारे मे काफी मतभेद है कि ग्रीस खर्चे मे कितनी कटौती करे और उसे कितनी रियायते मिले.यह राशि अब भी दो अरब यूरो के लगभग है, जिसका अर्थ है कि ग्रीस और उसके कर्जदाताओ की आवशयकताओ के बीच बड़ा फासला है
बेल्जियम की राजधानी में कल एक घंटे से भी कम समय मे यह वार्ता ठप्प हो गई। एक अधिकारी के अनुसार ग्रीस के प्रधान मंत्री एलेक्सिस सिप्रास इस बात के पूरे प्रयास कर रहे है कि यूरोजोने से उन्हे सीधा रियायती \'बेल आउट\' मिल जाये,लेकिन फिलकहाल तो पूरी स्थति को लेकर अनिश्चिततआ ही है
लक्जमबर्ग में गुरुवार को होने वाली यूरो समूह की बैठक में अब समझौता होने की दिशा मे फिर कुछ प्रगति होने की नयी उम्मीद जताई जा रही है। कई लोगों का विश्वास है कि आगामी ३०जून को ग्रीस का ईयू बेलआउट पैकेज समाप्त होने से पहले यह समझौते का आखिरी अवसर है।वी एन आई