मुंबई 15 दिसंबर (वीएनआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शामिल दो नई टीमें पुणे और राजकोट आज जब ड्रॉफ्ट के जरिए खिलाडिय़ों का चयन करने बैठीं तो निश्चित तौर पर भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार और अब भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा,अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन पर सभी की निगाहें लगी थी
महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल ड्राफ्ट में आज संजीव गोयनका की पुणे फ्रेंचाइजी ने सबसे पहले 12 करोड 50 लाख रुपये में लिया, धोनी के बाद अजिंक्ये रहाणे को पुणे ने अपना दूसरा खिलाड़ी बनाते हुए 9.5 करोड़ की बोली लगाई.आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पुणे टीम की तीसरी पसंद बने जिन्हें साढे सात करोड रुपये मिलेंगे, इसके अलावा पुणे न्यू राइजिंग ने ड्राफ्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीकी फाफ डुप्लेसी को अपनी टीम से जोड़ा। सुरेश धोनी के साथी खिलाडी रैना राजकोट फ्रेंचाइजी की पहली पसंद बने. इंटेक्स मोबाइल की इस टीम ने रैना को लिया जिन्हें पहला खिलाडी चुने जाने पर 12 करोड. 50 लाख रुपये मिलेंगे, राजकोट ने लोकल ब्वॉय रवींद्र जडेजा पर भी दाव लगाया उन्हे नौ करोड 50 लाख रुपये मिलेंगे. हीं राजकोट ने रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना के अलावा ब्रेंडन मैक्कलम, ड्वेन ब्रावो और जेम्स फॉकनर को भी लिया है । न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम राजकोट की तीसरी पसंद रहे.रैना ने ट्वीट किया 'राजकोट के लिए आईपीएल में खेलने को लेकर रोमांचित हूं. नये साथी खिलाडियों और गुजरात के लोगों के सहयोग का इंतजार है.'इस तरह से चेन्नई सुपरकिंग्स टीम पूरी तरह से टूट गई है। धौनी की टीम के रैना और जडेजा अब राजकोट के लिए खेलेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह निविदा प्रणाली के जरिए कोलकाता के कारोबारी संजीव गोयनका की कंपनी ‘न्यू राइजिंग’ ने जहां पुणे फ्रेंचाइजी के अधिकार हासिल किए, वहीं स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी का मालिकाना हासिल किया.
गौरतलब है कि आईपीएल 2013 में स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स को दो साल के लिए निलंबित किये जाने की वजह से ड्राफ्ट प्रक्रिया करानी पड़ी.निलंबन का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) आर एम लोढा समिति ने दिया था.