बिहार चुनाव:कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है तीसरे चरण में 50 सीटों पर मतदान

By Shobhna Jain | Posted on 28th Oct 2015 | VNI स्पेशल
altimg
पटना, 28 अक्टूबर (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बुधवार को 50 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदाता मतदान कर रहे हैं। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इस चरण में 50 विधानसभा क्षेत्र के करीब 1.46 करोड़ मतदाता 71 महिला समेत 808 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में छह जिलों सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अद्र्घसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। मतदान के लिए संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की 1,107 कंपनियां तैनात की गई हैं तथा हेलीकॉप्टरों की भी तैनाती की गई है। जिन क्षेत्रों में नदियां हैं, वहां नावों से गश्ती की जा रही है।इस चरण में 71 महिला समेत 808 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वैसे तो किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए जो चुनाव में भाग ले रही हो हर चरण महत्वपूर्ण होता है, लेकिन लालू के लिये आज का मतदान बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि लालू के दोनो बेटों के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज ही होगा,महुआ विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। उनका मुकाबला हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा यानी जीतन राम मांझी की पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र राय से है, जबकि उनके छोटे बेटे तेजस्वी राधोपुर सीट से चुनाव मैदान मे हैं हालांकि बीजेपी के लिए यह भी चरण ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि बीजेपी उम्मीदवार तीसरे चरण की 50 में से 34 सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि 16 सीटों पर एनडीए में उसकी सहयोगी पार्टियों ने उम्मीदवार खड़े किए हैं। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा के नेता नंदकिशोर यादव, मंत्री श्याम रजक, श्रवण कुमार, अमरेन्द्र प्रताप सिंह बाहुबली अनंत सिंह और नितिन नवीन जैसे दिग्गजों के भाग्य का फैसला भी जनता द्वारा आज किया जा रहा है ।नीतीश कुमार का गृह जिला राजगीर भी आज के चुनाव मे शामिल है ,मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर से उम्मीदवार की घोषणा करने में काफी वक्त लिया और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रवि ज्‍योति को मैदान में उतारा गया है। रवि ज्‍योति अपनी पुलिस की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां इस पूर्व पुलिसकर्मी का मुकाबला वरिष्ठ नेता बीजेपी सत्यदेव नारायण आर्य से है, जो 1977 से अब तक कई बार जीतते रहे हैं। तीसरे चरण के मतदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 34, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 10, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के दो, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन में जद (यू) के 18, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 25, और कांग्रेस के सात प्रत्याशी चुनावी समर में हैं। इस चरण में जिन छह जिलों के 50 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें 10 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील क्षेत्र माना गया है। इन क्षेत्रों में मतदाता शाम चार बजे तक और शेष क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे। इस चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के अलावा छह वामपंथी दल एक अलग मोर्चा बनाकर चुनावी समर में ताल ठोक रहा है, जबकि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में भी कई राजनीतिक दल का एक अलग गठबंधन भी चुनावी मैदान में है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। प्रथम चरण में 49 विधानसभा सीटों के लिए तथा दूसरे चरण में 32 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। मतगणना आठ नवंबर को होगी।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india