क्वेटा, 13 जनवरी (वीएनआई) पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक पोलियो केंद्र के पास आज एक विस्फोट हुआ, प्राप्त समाचारो के अनुसार धमाके में कम से कम 14 लोगों के मारे गए हैं.और 10 लोग घायल हो गए। बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने यह जानकारी दी। समाचारपत्र 'डॉन' ने बुगती के हवाले से कहा कि विस्फोट में मरने वाले 14 लोगों में से 13 पुलिसकर्मी हैं। विस्फोट के बाद बुगती ने संवाददाताओं को बताया, "निश्चित तौर पर इस विस्फोट को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है।" बुगती ने कहा, "यह विस्फोट बलूचिस्तान की शांति भंग करने के लक्ष्य से किया गया। हम आतंकवादियों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे।"
क्वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक सैयद इम्तियाज शाह ने कहा कि इस विस्फोट में सात से आठ किलोग्राम का विस्फोटक इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में मारे गए लोगों को पोलियो कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। पीड़ितों में ज्यादातर पुलिस अधिकारी हैं और उन्हें क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्वेटा में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
एक वरिष्ठ चिकित्सक रशीद जमाली ने 'डॉन' को बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच पीड़ितों को क्वेटा के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने इलाके में एक जोरदार विस्फोट और उसके बाद गोलियां चलने की आवाज भी सुनी। बचावकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन से जुड़े कार्यकर्ताओं को विशेष पुलिस सुरक्षा दी जाती है क्योकि इन पर पहले भी चरमपंथी हमले होते रहे हैं. टीकाकरण को चरमपंथी पाकिस्तानी बच्चों को नपुंसक बनाने का पश्चिमी देशों का षड्यंत्र मानते हैं.
गौरतलब है की पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में पोलियो अभी भी महामारी बनी हुई है.।