नई दिल्ली 09 जुलाई (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने आज दूरगामी परिणाम वा्ले एक महत्व्पूर्ण फैसले मे विवादास्पद व्यापमं घोटाले संबंधी कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए व्यापमं घोटाले से जुड़े सभी केस और मौतों की जांच सीबीआई को सौंपे देने की बात कही। न्यायालय ने इस मामले मे मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव को भी नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि आखिर आपके खिलाफ एफआईआर क्यूं न दर्ज की जाए।
इससे पहले जबलपुर हाईकोर्ट ने कल व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच पर फैसला टालते दिया।्हुए कहा कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है। ऐसे में हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को करने की बात कही है।
आरोपो प्रत्यारोपो के बीच परसो मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर हाईकोर्ट से लिखित अनुरोध किया था कि व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए। कल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई की। एडिशनल एडवोकेट जनरल पी कौरव ने बताया, \'पीठ ने इसलिए सुनवाई टाल दी क्योंकि व्यापमं में सीबीआई जांच की मांग करती अर्जियां सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई हैं और उन पर आज ही सुनवाई होनी है।\'
शिवराज सिंह ने कहा,\'कांग्रेस तो 10 साल से इस्तीफा मांग रही है। मैं उनकी आंखों में खटकता हूं। दिग्विजय ने एमपी को बर्बाद किया। कांग्रेस के राज में सिगरेट की पर्चियां लिखकर भर्ती के लिए सिफारिश होती थी।\' श्री शिवराज ने कहा था , \'हमने जबलपुर हाईकोर्ट से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए। यह मामला गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आ सकता है। हम सुप्रीम कोर्ट से भी सीबीआई को जांच देने का आग्रह करेंगे।\' वी एन आई