पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देल हमेद को पकड़ने के लिये चली आठ घंटे की पुलिस कार्यवाही मे दो आतंकी मरे,सरगना के बारे मे स्थति अस्पष्ट

By Shobhna Jain | Posted on 18th Nov 2015 | VNI स्पेशल
altimg
पेरिस/नई दिल्ली,18 नवंबर (शोभनाजैन,वीएनआई) पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देलहमेद अबाउद को पकड़ने के लिये पेरिस के सेंट डेनिस में पुलिस द्वारा आज तड़के की गई जबर्दस्त कारवाई मे् पुलिस और संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं, पांच पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं और सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है जबकि आतंकी अब्देलहमेद अबाउद को गिरफ्त मे लिये जाने के बारे मे स्थति संशय की बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को पेरिस हमले के मास्टरमाइंड बेल्जिय नागरिक ब्देलहमेद अबाउद के यहां एक अपार्टमेंट मे छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस कार्यवाही और छापेमारी की गई,लेकिन पुलिस के पहुंचते ही अपार्टमेंट में मौजूद संदिग्धों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक पुलिस ने स्थानीय समयानुसार तड़के सुबह साढ़े चार बजे सेंट डेनिस स्थित अपार्टमेंट पर छापा मारा। स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने गोलीबारी के अलावा सात धमाकों की आवाज सुनी थी। सूत्रों ने बताया कि फ्लैट में मौजूद एक महिला ने ही पेरिस हमले से पहले अबाउद को शरण दी थी। अधिकारियों ने बताया कि एक महिला आतंकी ने छापे मारी के करीब डेढ़ घंटे बाद खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया, जबकि दूसरे आतंकी की मौत पुलिस की गोली से हुई। उन्होंने कहा कि फ्लैट में मौजूद तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही उससे सटे फ्लैट में रह रहे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि इनके अलावा फ्लैट के मालिक और उसकी महिला मित्र को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।सूत्रों ने बताया कि फ्लैट से सुरक्षाकर्मियों को फिदायीन हमले में इस्तेमाल होने किए जाने वाले विस्फोटकों से लैस बेल्ट, दूसरे हमलों की योजना मिली है। फ्रांसीसी जमीन पर हुए अब तक के इन सबसे भीषण हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने ली है। गत शुक्रवार को स्टेडियम, संगीत कार्यक्रम तथा रेस्त्राओ मे बेफिक्री से बैठी निर्दोष लोगो पर ये आतंकी हमले किये गये . इन छह सिलसिलेवार आतंकी हमलो में 129 लोगों की मौत हो गई थी और 350 से अधिक घायाल हुए थे। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इन हमलो की जिम्मेवारी ली थी. फ्रासिसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ऑलोंद ने इन् हमलोपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि यह वो युद्ध है जिसे फ्रांस पर थोपा गया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित विश्व के शिखर नेतायों ने इस हमले के कड़ी निंदा की थे हालांकि फ्रांसीसी मीडिया ने खबर दी थी कि इस मुठभेड़ में पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देलहमेद अबाउद भी मार गया है। लेकिन आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। हालांकि, गृहमंत्री बर्नाड श्जेनवई ने कहा है कि अबाउद फ्रांस में ही छिपा हुआ है। वहीं, पेरिस की प्रोसीक्युटर फ्रांनकोइिस मोलिंस ने कहा कि कहा कि अबाउद के अपार्टमेंट में होने की सूचना मिलने के बाद ही छापेमारी की गई थी। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कार्रवाई के दौरान वह घटनास्थल पर मौजूद था या नहीं। गोलीबारी के बाद पुलिस ने वहां से गुजरने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया। अभियान शुरू होने के एक घंटे बाद भी बीच-बीच में गोलीबारी की आवाज सुनी जा सकती थी। विशेष कमांडों के साथ फ्रांसीसी सेना के जवानों को भी मि्शन को अंजाम देने के लिए बुलाया गया। स्थानीय लोगों से घरों में ही रहने को कहा गया। उन्हें हिदायत दी गई कि वे खिड़कियों पर न आएं और बत्तियां बंद रखें। अभियान को लंबा खिंचता देख शहर के मेयर ने आनन-फानन में स्कूल, कॉलेजों और कार्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर रात की पाली का काम कर लौट उन कर्मचारियों को बाहर ही रोक लिया, जिनके घर घटनास्थल पर थे। तुर्की पुलिस ने एक सदिंग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो शरणार्थी के भेष में यूरोप में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। तुर्की की आधिका्रिक संवाद एजेंसी अंतोलिया न्यूज के मुताबिक आतंक निरोधी पुलिस ने संदिग्ध को इस्तांबुल हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया। यह मोरक्को के कासाब्लांसा शहर का रहने वाला है और आईएस का सक्रिय सदस्य है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india