नई दिल्ली, 06 दिसंबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 190/4 रन बनाये, भारत की तरफ से विराट कोहली (83) और रहाणे (52) ने अर्धशतक लगाया, भारत ने दूसरी पारी में 403 रन की बढ़त बना ली है।
2. हॉकी वर्ल्डलीग फाइनल्स में कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को बेल्जियम के हाथो 0-1 से हार का सामना करना पड़ा, अब टूर्नामेंट में कांस्य पदक के लिए भारतीय टीम आज नीदरलैंड से भिड़ेगी।
3. इंडोनेशियन मास्टर्स में भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने सेमीफाइनल में एंथोनी को 21-13, 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
4. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में चेन्नैइन एफसी ने पुणे सिटी को १-० से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।