पुणे, 14 जून (वीएनआई)| पूरे विश्व की निगाहें जहां आज से रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्व कप पर लगी होंगी तो भारतीयों की नजरें अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) के दूसरे सीजन पर होगी।
अचंत शरत कमल (वॉरियर्स), गनासेकरन साथियान (डबंग स्मैशर्स), लियाम पिचफोर्ड (फाल्कंस), साइमन गौझी (एमपावर्जी चैलेंजर्स), हरमीत देसाई (आरपी-एसजी मावेरिक्स) और जोआओ मोंटीरो (महाराष्ट्र युनाइटेड) छह टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौजूदा चैंपियन फाल्कंस लीग के दूसरे सीजन के पहले मैच में बेलवाडी इंडोर स्टेडियम में महाराष्ट्र युनाइटेड से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमें पुरुष एवं महिला वर्ग में तीन-तीन मैच खेलेगी और फिर इसके बाद एक मिश्रित युगल मैच भी खेला जाएगा।
पुणे चरण का समापन 19 जून को होगा। इसके बाद अगला चरण दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 20 से 25 जून तक और फिर 26 जून से एक जुलाई तक कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा। पहले और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें 29 जून को पहला सेमीफाइनल और दूसरे तथा तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम अगले दिन दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। फाइनल एक जुलाई को होगा। लीग के दूसरे सीजन में 19 देशों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इनमें 24 ओलम्पिक खेल चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!