रोम, 21 मई, (वीएनआई) एटीपी की ताजा रैंकिंग में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं राफेल नडाल दूसरे स्थान पर कायम है।
एटीपी रैंकिंग में जोकोविक स्पेन के राफेल नडाल से इटली ओपन खिताब हारने के बावजूद 12355 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं। उनके बाद नडाल दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे नंबर पर हैं। कनाडा के डोमिनिक थीम चौथे और जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें नंबर पर कायम हैं। ग्रीक के स्टेफानोस सितसिपास एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। जापान के केई निशिकोरी को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। साउथ1 अफ्रीका के केविड एंडरसन आठवें, अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो नौंवें नंबर पर मौजूद हैं। अमेरिका के जॉन इस्नर एक स्थान ऊपर उठकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!