वॉशिंगटन, 27 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका के स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोब ब्रायंट का रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। वहीं उनके निधन से दुनियाभर में शोक की लहर है।
एक जानकारी के अनुसार कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टर क्रैश में कोब ब्रायंट समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि हेलीकॉप्टर के क्रैश की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। यह हेलीकॉप्टर लॉस एंजलीस से होकर जा रहा था, इसी दौरान यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर ट्वीट कर लिखा कि बावजूद इसके कि वह दुनिया के महान बॉस्केटबॉल खिलाड़ी थे, उन्होंने अपना जीवन अभी शुरू ही किया था। वह अपने परिवार को बहुत प्यार करते थे, भविष्य के लिए उनके भीतर जबरदस्त उत्साह था। उनकी खूबसूरत बेटी गियाना की मौत ने इस हादसे को और भी भयानक बना दिया है। मैं और मेलानिया ब्रायंट के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हैं। ईश्वर उनके साथ रहे। वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोब के निधन पर दुख जताया है।
No comments found. Be a first comment here!