नई दिल्ली, 12 जुलाई, (वीएनआई) भारत में होने वाले वर्ल्डकप 2023 के लिए आईसीसी ने अपना नया पोस्टर जारी कर दिया है जिसमें 10 टीमों के कप्तानों को वर्ल्डकप की ट्रॉफी के आसपास खड़ा हुआ दिखाया है। फैंस इस पोस्टर को पसंद कर रहे हैं।
भारत की मेजबानी में होने वाले विश्वकप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी ने यह पोस्टर तब जारी किया है जब जिंबाब्वे में वर्ल्डकप क्वालीफायर प्रतियोगिता समाप्त हो चुकी है और क्वालीफायर में श्रीलंका और नीदरलैंड के साथ विश्वकप के लिए 10 टीमें पूरी हो गई है। इस शानदार एनीमेटेड पोस्टर में फ्रंट पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जॉस बटलर व पैट कमिंस है। इनके बराबर में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम खड़े हुए हैं। गौरतलब है इस विश्वकप के लिए टेस्ट खेलने वाली जिम्बाब्वे, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
आईसीसी विश्वकप-2023 की यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ शुरू होगी। जबकि भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। वहीं इस विश्वकप के सबसे रोमांचक मैच भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 8 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। गौरतलब है यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन लीग स्टेज के तहत खेला जायेगा, जहां सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इसके बाद शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी और फिर टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा।
No comments found. Be a first comment here!