कोलकाता, 2 दिसम्बर (वीएनआई)| इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन में एफसी पुणे सिटी ने आज रवींद्र सरोवर मैदान पर खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में मेजबान एटलेटिको दे कोलकाता को गोलरहित बराबरी पर रोक दिया।
इसके साथ ही पुणे ने 14 मैचों से 16 अंक लेकर छठे स्थान पर रहते हुए लीग स्तर की समाप्ति की। यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है। दूसरी ओर, कोलकाता ने इतने ही मैचों से 20 अंकों के साथ अपने यहां तक के सफर का समापन किया लेकिन इसके बाद भी उसका सफर जारी रहेगा क्योंकि यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इस मैच के बाद यह निश्चित हो गया है कि कोलकाता अंतिम रूप से तालिका में तीसरे स्थान पर रहेगी। ऐसी उम्मीद थी कि घरेलू मैदान पर अपने खराब प्रदर्शन के दौर को समाप्त करते हुए कोलकाता की टीम पुणे के खिलाफ जीत हासिल करेगी लेकिन पुणे की मजबूत डिफेंसलाइन ने ऐसा होने नहीं दिया। घर में कोलकाता को सात मैचों में से पांच में ड्रॉ खेलना पड़ा है। एक मैच में उसे हार मिली है जबकि एक मैच उसने जीता है।
इस टीम ने 22 अक्टूबर को अपने घर में दिल्ली के खिलाफ एकमात्र जीत हासिल की थी। बराबरी के इस मैच के साथ कोलकाता का पुणे से इस सीजन में मिली हार का हिसाब बराबर करने का सपना भी धरा का धरा रह गया। पुणे ने अपने घर में कोलकाता को 6 नवम्बर को 2-1 से हराया था। पुणे के कोच एंटोनियो हाबास ने अपनी टीम के साथ इस सीजन में पहली बार कोलकाता का रुख किया और अजेय रहे। हाबास की देखरेख में कोलकाता ने 2014 में आईएसएल के पहले सीजन का खिताब जीता था और फिर 2015 में आयोजित दूसरे सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। अब मैच पर आते हैं। मैच का पहला हाफ गोलरहित ड्रॉ रहा लेकिन इसमें कोलकाता का वर्चस्व रहा। कोलकाता ने यह दिखाया कि आखिरकार उसने सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई किया है? कोलकाता ने अच्छा खेल दिखाया और कई मौके बनाए लेकिन वह सही मायने में पुणे के लिए खतरा पैदा नहीं कर सकी।
दूसरी ओर, पुणे के खिलाड़ियों ने भी कुछ शॉट्स गोलपोस्ट पर लगाए लेकिन वे कोलकाता को चिंता में डालते नजर नहीं आए। खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लगा कि मेजबान टीम गोल करने में सफलता हासिल कर लेगी लेकिन इस मैच ने हर बीतते लम्हे के साथ दोनो टीमों के प्रशंसकों को निराश किया। दूसरे हाफ में पुणे ने बेहतर खेल दिखाया। उसने कई जोरदार हमले किए लेकिन इसके बावजूद उसे सफलता नहीं मिली। दूसरी ओर, 78वें मिनट में कोलकाता के स्टीफन पीयरसन ने एक जोरदार शॉट लगाया लेकिन पुणे के गोलकीपर अरिंदम ने उसे रोक लिया। गेंद रीबाउंड होकर वहीं खड़े जुआन बेलेंकोसो के पास पहुंची लेकिन उनका निशाना चूक गया। कोलकाता इस मैच में सम्भवत: गोल करने के सबसे करीब था लेकिन बेलेंकोसो ने यह मौका गंवा दिया।
इसी तरह के कई छोटे और बड़े मौके इसके बाद भी दोनों टीमों के पास आए लेकिन कोई भी डेडलॉक नहीं तोड़ पाया। पुणे के लिए कोलकाता को उसके घर में बराबरी पर रोकना एक सफलता कही जा सकती है। खासतौर पर ऐसे में जबकि कोलकाता टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और वह पुणे से लीग स्तर पर मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए घर में अपना रिकार्ड दुरुस्त करने को आतुर हो। अब कोलकाता को इस बात का बेसब्री से इंतजार होगा कि उसका सेमीफाइनल मे किससे मुकाबला होगा। वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसके 20 अंक हैं। दिल्ली के भी 20 अंक हैं लेकिन इसके खाते में एक मैच है और साथ ही वह गोल अंतर के लिहाज से कोलकाता से बेहतर स्थिति में है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम का फैसला 4 दिसम्बर को होगा, जब केरल का सामना नार्थईस्ट से होगा। वैसे शनिवार को दिल्ली का सामना मुम्बई से है और अगर दिल्ली ने मुम्बई को हरा दिया तो वह तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। इसी बीच, आईएसएल आयोजन समिति ने साफ कर दिया है कि इस लीग का फाइनल मुकाबला कोच्चि में खेला जाएगा। केरल के बढ़ते फुटबाल प्रेम को देखते हुए कोच्चि को यह मेजबानी दी गई है।