नई दिल्ली, 13 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में आज नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने कहा लोगों को सांप्रदायिक आधार पर सरकार बांट रही है।
कांग्रेस के नेतृत्व में संसद भवन की बिल्डिंग में विपक्षी दलों की हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि केंद्र की सरकार लोगों की उत्पीड़न कर रही है और जनता को सांप्रदायिक लाइनों पर बांटने की कोशिश कर रही है। देश में जैसी उथल-पुथल है, वो पहले नहीं देखी गई। संविधान को कम आंका जा रहा है। सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करती दिख रही है।
गौरतलब है नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में ज्यादातर विपक्षी दलों के नेता शामिल रहे। सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, राजद सांसद मनोज झा, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सांसद पी.के. कुन्हालीकुट्टी, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सिराजुद्दीन अजमल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव बैठक में शामिल रहे। वहीं तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, समाजवादी पार्टी और शिवसेना बैठक में शामिल नहीं हुईं।
No comments found. Be a first comment here!