नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की तारीख को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने सवाल खड़ा किया है।
शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक और प्रवक्ता संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा उनका निधन 16 अगस्त को ही क्यों हुआ था। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या 16 अगस्त को अटल के निधन की घोषणा की गई ताकि 15 अगस्त का प्रधानमंत्री मोदी का स्वतंत्रता दिवस का भाषण बाधित ना हो। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की घोषणा 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स द्वारा की गई थी और उनके निधन का समय भी प्रेस रीलीज द्वारा बताया गया था।
राउत ने आगे कहा कि हमारे शासकों को यह समझना चाहिए कि स्वराज क्या है, वाजपेयी का निधन 15 अगस्त को हुआ, लेकिन 12-13 अगस्त को उनकी हालत बिगड़ गई थी। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय शोक और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका होने से बचाने के लिए और प्रधानमंत्री मोदी के लालकिले के भाषण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री ने 16 अगस्त को दुनिया को अलविदा कहा।
No comments found. Be a first comment here!