नई दिल्ली, 11 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 13 अगस्त से अपनी दो दिवसीय हैदराबाद यात्रा शुरू करेंगे। राहुल अपने हैदराबाद दौरे में तेलंगाना राष्ट्र समिति और एआईएमईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोल सकते हैं।
खबरों के अनुसार राहुल गांधी टीआरएस पर राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन के चुनाव में एनडीए को वोट करने को लेकर निशाना साध सकते हैं। कांग्रेस ने टीआरएस के इस कदम को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और बीजेपी के बीच अंदरखाने में हुई डील बताया है। वहीं, तेलंगाना कांग्रेस चीफ उत्तम कुमार रेड्डी ने हमला बोलते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि टीआरएस बीजेपी की अघोषित सहयोगी है।
हालांकि इस आरोप को टीआरएस नेता जितेंदर रेड्डी ने खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस कौन होती है कहने वाली कि हम बीजेपी के साथ थे। उन्हें समझना चाहिए कि ये लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच नहीं थी। हरिवंश नारायण सिंह जदयू के उम्मीदवार थे और नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को फोन कर सहयोग मांगा था। नीतीश को टीआरएस एक सेक्युलर नेता के रूप में देखती है। उनको सपोर्ट करने का मतलब ये नहीं हम बीजेपी के साथ थे। हमने हमेशा यह कहा है कि टीआरएस बीजेपी को मुद्दों पर आधारित समर्थन देगी। जब भी वे सही होते हैं, हम उनका समर्थन करते हैं। जब वे गलत होते हैं, तो हम उनका विरोध करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!